कोरोना से लड़ाई के खिलाफ रेल के डिब्बों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड


कोरोना से निपटने को लेकर रेल मंत्रालय ने भी कमर कस ली है। मंत्रालय ने विभिन्न स्टेशनों की यार्ड में खड़े डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन में चार डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश में एक के बाद एक कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।


इन संदिग्ध और संक्रमित  मरीजों को रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड की जरूरत है। मरीजों की तुलना में देश में आइसोलेशन वार्ड नहीं है। इसको देखते हुए रेल मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत विभिन्न  रेलवे स्टेशनों के यार्ड में खड़े रेल के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है।  इसके तहत डिब्बे में लगी सीटों को हटाया जा रहा है।